Meet Vichaar Parikram's Chief Editor
Sharad Goel

शरद गोयल विचार परिक्रमा पत्रिका के मुख्य संपादक होने के साथ-साथ हिंदी पत्रकारिता के एक प्रखर और प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक का अनुभव अर्जित किया है, जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रमुख सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक मुद्दों पर बेबाकी से लेखनी चलाई है। उनके नेतृत्व में विचार परिक्रमा ने न केवल तथ्यात्मक रिपोर्टिंग पर जोर दिया है, बल्कि देश के विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों के गहन विश्लेषण और विचारों को भी पाठकों तक पहुँचाया है।
उनका मानना है कि आज जबकि सम्पूर्ण मीडिया जगत एक व्यावसायिक प्रस्थितान की तरह कार्य कर रहा है, बड़ी खबर छोटी खबर को खा जा रही है | और मीडिया का काम तथ्यों को अपने अनुसार तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करना हो गया है| ऐसे मैं गंभीर सच से मूलभूत समस्यायों का शोध करने वाले बुद्धिजीविओं की आवश्कयता है |
शरद गोयल का मानना है कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल समाचारों की जानकारी देना नहीं, बल्कि समाज को जागरूक और सचेत करना भी है। उनकी संपादन शैली में गहराई, निष्पक्षता, और सटीकता की विशेषता है, जो पाठकों को मुद्दों की व्यापक समझ प्रदान करती है। उनके मार्गदर्शन में, विचार परिक्रमा ने हिंदी पत्रकारिता में एक मानक स्थापित किया है, जो गंभीर और संवेदनशील मुद्दों पर ठोस विचार-विमर्श के लिए जाना जाता है।